बाढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार,आईशोलेशन में मात्र 03 मरीज का चल रहा है इलाज,जबकि दो मिले संक्रमित

baadh mein thamee korona kee raphtaar,aaeesholeshan mein maatr 03 mareej ka chal raha hai ilaaj,jabaki do mile sankramit

बाढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार,आईशोलेशन में मात्र 03 मरीज का चल रहा है इलाज,जबकि दो मिले संक्रमित

 बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में अभी 03 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।जहां चिकित्सकों के द्वारा हर वक्त मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। एक भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नही पड़ी है।वही नान कोविड-19 वार्ड के इमरजेंसी में 06 व्यक्तियों का इलाज किया गया। जिसमें 05 लोगो को आक्सीजन पर रखा गया।आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।वहीं बाढ़ सदर अस्पताल में 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।वही 57 लोगों का एंटीजन जांच हुआ। जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले।जबकि 33 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ। टुनेट से 06 व्यक्तियों का जांच किया गया। जिसमें 01 कोरोना संक्रमित मरीज  मिले।राणाबीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 57 लोगों का एंटीजन जांच हुआ।जिसमें 01 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 46 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया।67 लोगों को टीकाकरण किया गया।बेलछी में 140 लोगों का कोरोना का टीकाकरण कराया गया। जबकि एंटीजन जांच में 55 लोगों के जांच हुए। जिसमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले।एक भी  आरटीपीसीआर जांच नहीं हुआ। पंडारक पीएसी में 123 लोगों को टीकाकरण किया गया। 44 लोगों का एंटीजन जांच हुआ। जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले ।वही 44 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0