महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सीपीआई का सत्यग्रह आंदोलन

CPI's Satyagrah movement at the main door of the interface on Mahatma Gandhi's Shadhaya Day

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सीपीआई का सत्यग्रह आंदोलन

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - समाहरणालय के मुख्य द्वार पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर सत्याग्रह आंदोलन का आगाज सीपीआई के द्वारा किया गया है सीपीआई ने  एनआरसी और सीएए एनपीआर के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह पर बैठे वाम दलों के साथ-साथ जिले की बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवी किसान मजदूर छात्र नौजवान शामिल हुए इस मौके पर माले के राज्यपाल नेता शिव सागर शर्मा सीपीआई जिलाधिकारी सचिव प्रभात कुमार पांडे माले जिला सचिव विजय कुमार विजय सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा अल्पसंख्यक नेता अब्दुल रहमान मोहम्मद मुस्ताक मोहम्मद इस्लाम सीपीआई जिला नेता कृष्ण नंदन यादव शिवबालक सिंह आनंदी प्रसाद सिंह सीता राम मांझी धर्मराज कुमार सुखदेव रविदास सुविदा देवी सुदीन मांझी चंदेश्वर मांझी माले के जिला नेता कमलेश कुमार मानव कमलेश प्रसाद राजेश राय विश्वनाथ प्रसाद  तेरी देवी नरेश रविदास सीपीएम के जिला नेता नवल सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए।

नेताओं ने देश के अंदर सरकार के द्वारा लाया गया काला कानून एनआरसी,सीएए और एनपीआर के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आज चंपारण से होने वाली यात्रा के नेतृत्व करने जा रहे थे एन वक्त में कामरेड कन्हैया कुमार की जो गिरफ्तारी हुई उसे दुखद बताया है इसकी जितना भी निंदा की जाए वह कम होगी।

वाम दल के लोग और तमाम विपक्ष के साथियों के साथ मिलकर देश के अंदर या अंधा कानून के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने की बात कही है । देश की सरकार देश के अंदर इनके काले कानून के खिलाफ लड़ रहे नेताओं को गिरफ्तार और तंग और तवाह करने का कोशिश कर जन आंदोलन को दबाने का नाकामयाब प्रयास को सीपीआई बर्दाश्त नहीं करेगा और गांव गांव में आम जनमानस को संगठित कर आंदोलन को और तेज करने का आज सत्याग्रह आंदोलन में संकल्प लिया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0