प्रशासन की अनदेखी से अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन लगातार जारी

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि चौकीदार को पब्लिक का सहयोग मिलना चाहिए था। पीछे से पुलिस गश्ती दल को भेजा गया लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो चुका था। उन्होंने कहा कि फरार ट्रैक्टर चालक को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा।

प्रशासन की अनदेखी से अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन लगातार जारी

अभय कुमार अभय के साथ रवि राज की रिपोर्ट//लखीसराय/ कजरा:-जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी पीरीबाजार थाना क्षेत्र में लगातार ओवरलोड बालू लदे  ट्रैक्टर और ट्रकों के परिचालन पर रोक नहीं लग रहा है। थाना चौक के पास से ही ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ,ट्रक धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं। इन बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रकों को पुलिस-प्रशासन रोक नहीं पा रही है। इसके पीछे कारण चाहे जो भी हो। अब दिन के उजाले में भी ओवरलॉड ट्रैक्टर गुजर रहे हैं। इससे राजस्व को क्षति होने के साथ नियमों की अनदेखी हो रही है। पुलिस व परिवहन विभाग उदासीन बना है।रविवार को बालू ओवरलोड ट्रैक्टर की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर मौके पर उपस्थित चौकीदार ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेना चाहा।जिसको लेकर लगभग 15 मिनट तक ट्रैक्टर चालक और चौकीदार में कहासुनी हुई। जिसके बाद मौका पाकर ट्रैक्टर चालक बालू चौकीदार के सामने ही उतार कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा।हालांकि पीरीबाजार में बालू ओवरलोड वाहन का प्रवेश आम बात हो गई है।धड़ल्ले से वाहन चालक ओवरलोड गाड़ी को लेकर प्रवेश करते हैं। साथ ही बालू उतार कर आसानी से चले जाते हैं ।वहीं रविवार को चौकीदार की उपस्थिति के बावजूद भी वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे।हालांकि इस घटना से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ओवरलोड गाड़ी से लोगों को जान का खतरा बना रहता है। इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि चौकीदार को पब्लिक का सहयोग मिलना चाहिए था। पीछे से पुलिस गश्ती दल को भेजा गया लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो चुका था। उन्होंने कहा कि फरार ट्रैक्टर चालक को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0