अरवल जिला सदर अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव।

अरवल जिला सदर अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव।

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)- जिले में सदर अस्पताल की स्थापना 8 साल पूर्व जब हुई थी तो लोगों मे काफी खुशी की लहर दौड़ गई थी कि अब उन्हें इलाज के लिए पटना राजधानी दौड़ना नहीं होगा।लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में स्थापना काल से ही ना तो आईसीयू में वेंटिलेटर है और ना ही आज तक ब्लड बैंक की स्थापना हुई।


जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।इस सदर अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का लाभ स्थापना काल से ही नहीं मिल पाई है।इसके अभाव के कारण मरीज सीधा रेफर टू पीएमसीएच कर दिया जाता है। इस दौरान मरीजों के साथ कुछ भी अनहोनी होने की घटना  की पूरी संभावना बनी रहती है।गरीब और लाचार लोग का हाल उसमें बुरा हो जाता है। सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ एवं आंकड़ों पर गौर करें तो बहुत कुछ स्पष्ट हो जाता है।इसमें कई ऐसे सृजित पद हैं जो आज तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं भरे जाने के कारण रिक्त पड़ा हुआ है।कोरोना जैसे भयंकर बीमारी को देखते हुए सदर अस्पताल में वेंटिलेटर आईसीयू एवं ब्लड बैंक की व्यवस्था बिल्कुल अनिवार्य थी। लेकिन विभागीय या स्थानीय प्राधिकारी की लापरवाही के कारण अब तक इन महत्वपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था नहीं हो पाई।जब इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने मुकम्मल जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल में वेंटिलेटर आईसीयू ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। लेकिन इस विषय में उनके द्वारा पहल फिलहाल किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0