वृद्ध महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गंगा नदी में लगाई छलांग
कड़ाके की ठंड में भी गंगा नदी में छलांग लगाकर स्थानीय युवाओं ने वृद्ध महिला की जान बचा ली

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर अंतर्गत उमानाथ गंगा घाट के उत्तरी छोर पर गुरुवार की अहले सुबह एक वृद्ध महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर कड़ाके की ठंड में गंगा नदी में डूब कर आत्महत्या का प्रयास करना जैसे ही शुरू किया वैसे ही वृद्ध महिला पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई। पूर्व वार्ड पार्षद संजू देवी के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कड़ाके की ठंड में भी गंगा नदी में छलांग लगाकर स्थानीय युवाओं ने वृद्ध महिला की जान बचा ली और इसकी सूचना बाढ़ थाना को देकर पुलिस के हवाले कर दिया। बाढ़ थाना के दरोगा राजेंद्र चौरसिया ने महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां महिला की हालत ठंड से खराब थी। महिला से जब पूछताछ की जा रही थी तो सिर्फ वह अपने गांव अकबरपुर का नाम बता रही थी। परिवार का नाम नहीं बताने के चलते परिवार को खोज पाना पुलिस के लिए मुश्किल लग रहा था।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






