आर्मी कैंटीन संचालक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री।

आर्मी कैंटीन संचालक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री।

सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)--मशरक प्रखण्ड अवस्थित भूतपूर्व सैनिक कैंटिन संचालक और समाजसेवी बंगरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने पंचायत के चरिहारा गाँव में घोघाड़ी नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ के पानी से डूबे वार्ड संख्या 16 और 17 में बाढ़ पीड़ितों के बीच मदद स्वरूप चिउरा , मीठा , बिस्कुट , साबुन , मोमबत्ती इत्यादि सामानों का वितरण किया। मौके पर रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत में बाढ़ आने से लोगों को समस्याओं के निराकरण करने मे मदद किया जा रहा है बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा हैं।इस बाढ़ के समय समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को आगे आकर असहाय बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहिए।यदि हम सब कुछ कुछ मदद करेंगे तो बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण कर पीड़ितों को मदद कर सकते हैं।वही कुछ राजनीतिक बाज लोग इस समय भी राजनीति करने में लगे है।मैं उनको यह बताना चाहता हूँ कि यह जनता है जब कुर्सी पर बैठा सकती है तो कुर्सी पर से गिरा भी सकती है । मैं बंगरा पंचायत के सभी जनता से कहना चाहता हूँ कि मैं सभी वार्ड में घूम-घूम राहत सामग्री बाँट रहा हूँ । और जब तक बाढ़ रहेगा तब तक बाटूंगा। मौके पर रंजन अरुण सिंह ,सतीश सिंह , बिनोद महतो , हरेश कुमार , बिक्की कुमार , विक्रमजीत कुमार , विश्वजीत कुमार ,सिधु कुमार ,निखिल कुमार ,उमेश सहनी इत्यादि लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0