भूमि विवाद में वृद्ध महिला की हत्या मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक महिला की बेटी के बयान पर 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

भूमि विवाद में वृद्ध महिला की हत्या मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-- जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत महासिचक गांव में एक हफ्ता पूर्व एक वृद्ध विधवा महिला को पीट-पीटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसमें 4 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।इस मामले में पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में पुलिस ने अभियुक्त को जहानाबाद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कंचन कुमार उर्फ विमलेश कुमार है जो अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत महासिचक गांव का रहने वाला है। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व एक वृद्ध महिला जितनी देवी को जमीन संबंधित विवाद में उनके ही पाटीदार के द्वारा पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया था। मृतक महिला की बेटी के बयान पर 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही थी।अरवल सहित औरंगाबाद जिले में कई जगहों पर भी छापेमारी की गई।लेकिन अंत में जहानाबाद से किंजर थाने की पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0