पुराने रंजिश में पूजा करने निकले दूल्हे की हुई हत्या में 5 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

पुराने रंजिश में पूजा करने निकले दूल्हे की हुई हत्या में 5 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

पटना/बाढ़-(डेस्क)-बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में गुरुवार को हुई हत्या की वारदात थाना कांड संख्या 23/20 दिनाँक 31/01/20 में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस ने लूटन राय, लक्ष्मी राय सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।ज्ञात हो कि गुरुवार की रात्रि शादी के लिए तैयार दूल्हा को यह पता नहीं था की भगवान से आशीर्वाद लेने के दौरान उसकी मौत हो जाएगी। लिहाजा परिजनों ने तैयार बरात के समय दूल्हे को सजा संवार कर जैसे ही गांव के मंदिर में पूजा कराने ले गया वहां पर पहले से घात लगाए गांव के ही चचेरे भाइयों ने जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ दूल्हे के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दूल्हे को चार गोली लगी और घटनास्थल पर ही दूल्हा निरंजन कुमार की मौत हो गई। इसके बाद  हथियार लहराते अपराधी वहां से भाग निकले। घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव में पहले से ही जमीनी विवाद को लेकर घात प्रतिघात हत्या प्रति हत्या का दौर चल रहा था।जिसमें विपक्षियों ने निरंजन कुमार की हत्या करने की साजिश पहले से तैयार कर ली थी। और बारात निकलते वक्त उस पर हमला बोल कर मौत के घाट उतार दिया। निरंजन की शादी नालंदा जिला के मनीराम का अखाड़ा के पास होना था।इसके लिए वर और वधु पक्ष की पूरी तैयारी हो चुकी थी ।लेकिन अचानक शहनाई की धुन से मातमी धुन निकलने लगा और पूरा माहौल गमगीन हो गया । सालिमपुर थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंची। लेकिन अपराधी जब तक इलाका छोड़ चुके थे।पुलिस ने रात में कई जगह छापेमारी की।सुबह पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची जहां ल्पोस्टमार्टम कराया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
1
angry
1
sad
7
wow
0