अरवल पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,दो गिरफ्तार एक फरार

भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी हथियार और हथियारा बनाने वाले अलग-अलग प्रकार के उपकरणों की बरामदगी की।

अरवल पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,दो गिरफ्तार एक फरार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल- -सदर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। दरअसल पूरा मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फखरपुर गांव के सूर्य मंदिर के समीप की है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देशी कट्टा और कई हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।पुलिस ने जब सघन पूछताछ किया तो व्यक्ति की पहचान अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया गांव का निवासी सुरेंद्र बिन्द बताया गया।

पूछ -ताछ के बाद उसके घर पर  एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पीएसआई सचिन कुमार ,संजीव कुमार राय ,उमेश कुमार और संध्या गस्ती पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद यादव किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पीएसआई पवन कुमार दास करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह एवं सशस्त्र बलों के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। तो पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री देख होश ही उड़ गये। पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी हथियार और हथियारा बनाने वाले अलग-अलग प्रकार के उपकरणों की बरामदगी की। वही घर से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।जो जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा बताया जा रहा है।
अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।साथ में तीन हथियार और दर्जनों अर्ध निर्मित हथियार के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।और एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार 2 लोगों में से एक हथियार सप्लायर और दुसरा हथियार बनाने वाला है। भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामग्री को बरामद किया है दोनों पहले भी आर्म्स एक्ट मामले में घोसी हिलसा और किंजर थाने में दर्ज मामला के अनुसार जेल जा चुके हैं गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि किसी दूसरे धंधे में उन्हें पैसा कमाने में रुचि नहीं है हथियार सप्लाई करने में काफी पैसे की कमाई होती है लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाया और मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरणों को बरामद किया गया। 

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0