अरवल पुलीस ने खेत में फेंका गया भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद।

अरवल पुलीस ने खेत में फेंका गया भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद।
अरवल पुलीस ने खेत में फेंका गया भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद।

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)--जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा पंचायत के कंसोपुर गांव में शराब माफिया पुलिस के भय से भारी मात्रा में विदेशी शराब खेत में फेंक कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तस्करों ने अलग-अलग कंपनी के विदेशी शराब की लगभग 30 पेटियों को जैसे ही सूचना मिली की पुलिस छापेमारी करने पहुंच रही है, सभी को खेत में फेंक दी। हालांकि नगर थाने की पुलिस इन बातों की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर शराब कंसोपुर गांव के किन-किन घरों से निकाला गया। बताते चलें कि शराब माफियाओं के द्वारा लगातार अरवल जिले में कई जगहो पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से किए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी इसी सूचना के आलोक में छापेमारी करने से पूर्व ही गांव के शराब माफियाओं के द्वारा विदेशी शराब भारी मात्रा में फेंक दिया गया ।पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस खेत में शराब की बोतलें फेंकी गई है उस खेत की मालिक और गांव के कई शराब माफियाओं का नाम अवलोकन किया जा रहा है जैसे ही नाम स्पष्ट होगा इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी उत्पाद अधिनियम के तहत शराब व्यवसाय करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी ।फिलहाल अरवल पुलिस  इसकी पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0