अथमलगोला पुलिस ने लालू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना कांड संख्या -149/21 का वांछित अभियुक्त था लालू

अथमलगोला पुलिस ने लालू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--दिनांक 12.03.2022 की शाम थानाध्यक्ष अथमलगोला को गुप्त सूचना मिली कि अथमलगोला थाना कांड संख्या -149/21 के वांछित अभियुक्त लालू कुमार पिता स्व० सोलत राय ग्राम नया टोला सबनीमा जिला पटना को ग्राम सबनीमा में देखा गया है प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष अथमलगोला के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा ग्राम सबनीमा में उक्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त लालू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त लालू कुमार ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इस कांड के अलावा नालंदा जिला के हरनौत थाना कांड संख्या 307/21 धारा 394 भा०द०वि० एवं कांड संख्या 308/21 धारा 394/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान की हत्या हुई थी। उसमें भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।हरनौत थाना कांड संख्या 349/21 में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त मोहन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अथमलगोला थाना कांड संख्या 149/21 धारा 398 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट विरुद्ध मोहन कुमार लालू कुमार एवं अन्य पांच अप्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध सत्य पाया गया है अप्राथमिकी अभियुक्त 1.रोशन कुमार उर्फ आर्यन 2.मोहन कुमार 3.विवेक कुमार उर्फ विवेका 4.राजेश कुमार उर्फ राकेश कुमार को अन्य कांडों में गिरफ्तारी उपरांत अथमलगोला थाना कांड संख्या 149/21 में रिमांड किया गया है अन्य दो फरार है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0