महिलाओं ने निकाला शराब माफियाओं के खिलाफ चेतावनी मार्च

शराब माफियाओं को चेतावनी दी कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाए। सरकार से भी मांग की कि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाए।

महिलाओं ने निकाला शराब माफियाओं के खिलाफ चेतावनी मार्च

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन लगातार शराब माफियाओं के कारण बिहार में शराब की बिक्री और तस्करी खुलेआम हो रही है।हालांकि सरकार और जिला प्रशासन बार-बार यह दावे करता है कि शराबबंदी सफल है।राजधानी के गांधी मैदान से सैकड़ों महिलाओं ने शराबबंदी के समर्थन में चेतावनी मार्च निकाला। शराब माफियाओं को चेतावनी दी कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाए। सरकार से भी मांग की कि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाए। वही चेतावनी मार्च में पहुंची हुई महिलाओं ने कहा शराब बंदी है लेकिन शराब खुलेआम बिक रही है और पहले से दुगुना बिक रहा है और दोगुने दाम पर भी बिक रहा है ।चेतावनी मार्च पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि शराब घर-घर में मिल रहा है। लेकिन जरूरत है शराबबन्दी की और हम लोग शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0