18 वर्षीय युवक का गड्ढे में पत्ते से ढका मिला शव, पुलिस कर रही जांच

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का किया प्रयास

18 वर्षीय युवक का गड्ढे में पत्ते से ढका मिला शव, पुलिस कर रही जांच
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर करारी कछार पंचायत के बाबू दल्ली राय का टोला निवासी स्वर्गीय स्वार्थ राय का पुत्र 18 वर्षीय गुड्डू उर्फ गुड्डन कुमार गत शुक्रवार की संध्या से अपने घर से लापता था।परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। शनिवार के दिन गंगा नदी के दियारा इलाके में बोरिंग के पास बने गड्ढे में पत्ते से ढका युवक शव चरवाहों द्वारा देखा गया।
घटना की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।तत्काल इसकी सूचना अथमलगोला थाना को दी गई।अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो युवक की पहचान हो गई।तत्पश्चात पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर युवक के घर के पास पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर बाद पंचायत के मुखिया जयप्रकाश यादव और कल्याणपुर के मुखिया अरविंद कुमार यादव द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया।
इसके उपरांत परिवारिक लाभ दिलाने के लिए अथमलगोला थाने परिजनों से बात हुई। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि यह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस उसके साथ रहने वाले साथीयों से पूछताछ करने का काम कर रही है।अभी तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट चुकी है।अभी तक घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर करवाई की जाएगी।शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।वहीं गावं में मातम का माहौल नजर आ रहा है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0