तेल पाइप लाइन में अवैध रूप से ड्रिल कर तेल चोरी मामले का उद्भेदन,पांच अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों की टीम में बजाप्ता टेक्नीशियन भी शामिल,ड्रिल करने का उपकरण भी बरामद

तेल पाइप लाइन में अवैध रूप से ड्रिल कर तेल चोरी मामले का उद्भेदन,पांच अपराधी गिरफ्तार

पटना--जिला अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र में तेल पाइप लाइन से अवैध रूप से तेल चोरी मामले का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि विगत माहों में तेल पाइप लाइन में अवैध रूप से ड्रिल कर तेल चोरी की घटना घटित हो रही थी।उक्त घटना के उद्भेदन तथा गिरोह का पता करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) पटना के अधीन एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था।उक्त टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय स्त्रोतों से लगातार अनुसंधान किया जा रहा था। इस क्रम में दिनांक 08.02.23 को थानाअध्यक्ष अथमलगोला ललित विजय को सूचना मिली कि ग्राम सबनीमा के टाल में छोटका कोन के उत्तर I.O.C.L के पाइप के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ व्यक्ति है। जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष अथमलगोला अपने थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ प्रस्थान कर वहां गए तो चार व्यक्ति पाइप लाइन के पास से भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो उनके पास गड्ढा करने वाली खंती, इंची टेप,रिंच, छेनी,नट बोल्ट आदि बरामद किया गया। उनके निशानदेही पर एक अन्य अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मो0 डब्लू नूरसराय, आर्यन कुमार,सुदर्शन लाल,प्रमोद कुमार ओली बिगहा चंडी और टेक्नीशियन विदुना उत्तरप्रदेश निवासी सुदेश कुमार शामिल है।इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी शिनाख्त किया जा चुका है  इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी से विगत माहों में पंडारक,बाढ़, सालिमपुर एवं नौबतपुर थाना में पाइप लाइन में अवैध रूप से छेद कर तेल चोरी के संबंध में दर्ज कांडों का भी उद्वेदन हुआ है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0