बाढ़ एनटीपीसी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 7 मार्च को हुआ कार्यक्रम

बाढ़ एनटीपीसी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 7 मार्च सोमवार को भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय उपमुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कार्यालय, पटना द्वारा एनटीपीसी बाढ़ के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए श्रमिकों में श्रम कानूनों एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था। विदित हो कि एनटीपीसी बाढ़ के विभिन्न एजेंसियों के तहत श्रमिक काम करते हैं। 
इस दौरान क्षेत्रीय उप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) कार्यालय के बसंत कंडुलना, आशीष कुमार गुप्ता के अलावा एनटीपीसी बाढ़ के अधिकारियों में नवीन अमिताभ बखला, पंकज चौधरी, विश्वनाथ चन्दन, अभिषेक आनंद सहित बड़ी संख्या में संविदा एजेंसियों के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न संविदा एजेंसियों में कार्यरत करीब 500 से अधिक श्रमिकों ने केन्द्रीय श्रमायुक्त, के. सी. साहू  द्वारा श्रम कानून पर दिये गए उनके उद्बोधन को ध्यान से सुना। श्री साहू ने इस दौरान श्रम कानूनों के विभिन्न कानूनी प्रावधानों को विस्तार से बताया तथा इसे उपयोग करने के विविध तरीकों पर विस्तार से परिचर्चा किया । इस दौरान के.सी. साहू ने उपस्थित श्रमिकों को अपने श्रम अधिकारों के प्रति जागरूक रहने व अन्य श्रमिकों में भी इसे प्रचारित करने हेतु सभी श्रमिकों को प्रेरित किया । इस दौरान केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा श्रम कानूनों व श्रमिकों के अधिकारों से संबन्धित विषय पर संकलित एक पुस्तिका का भी वितरण उपस्थित श्रमिकों में किया गया ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1