बाढ़ में विधुत स्पर्शाघात से दो सगे भाइयों की हुई मौत,मचा कोहराम

पानी पटवन के दौरान हुई हृदयविदारक घटना

बाढ़ में विधुत स्पर्शाघात से दो सगे भाइयों की हुई मौत,मचा कोहराम
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत कोरारी पंचायत के गोपालपुर गांव में खेत पटाने गए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई विनोद प्रसाद अपने खेत में पानी पटाने के लिए गए थे, जहां बिजली का तार गिरा हुआ था और उसमें करंट भी प्रवाहित हो रहा था, जिसके वे चपेट में आ गए। अपने बड़े भाई को करंट की चपेट में आते देख छोटा भाई विनोद कुमार उसे बचाने के लिए दौड़ा, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जब खेत में काम कर रहे किसानों ने दोनों भाइयों को छटपटाते हुए देखा तो वो लोग बचाने के लिए दौड़े। किसी तरह से बिजली के तार से उन्हें छुड़ाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को बिहारशरीफ ले जाने लगे, परंतु रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी। मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल, बाढ़ में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोग मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया तथा उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0