खबर का असर-OLA ने कैब चालको की मदद हेतु , ड्राइवरों से किया बात।

खबर का असर-OLA ने कैब चालको की मदद हेतु , ड्राइवरों से किया बात।

पटना-कोरोना संक्रमण से आमजनों से सुरक्षित रखने हेतु केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन पार्ट 2 जारी है।जो 3 मई तक चलेगा।इसके कारण गरीब,असहाय एवं दैनिक मजदूरी कर जीवन बसर करने वालों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसी क्रम में करीब 500 कैब चालकों की स्थिति बदतर होती जा रही थी।लेकिन कंपनी की ओर से अनदेखी किया जा रहा था।अंततः साथी चालकों ने ही चालकों की मदद हेतु हाथ बढ़ाया।

जिससे संबंधित खबर 14 अप्रैल को bn24live के द्वारा प्रमुखता से चलाया गया।जिसके उपरांत कंपनी की तंद्रा भंग हुई।और उसने bn24live.in को धन्यवाद देते हुए अपने चालकों की सुध ली।ओला कंपनी ने पटना के सभी कैब चालकों से दूरभाष पर संपर्क कर राशन एवं नगद के रूप में तत्काल राहत पहुंचाने की हामी भरी।ज्ञात हो कि ओला पूरे भारत में कैब सर्विस देती है। और तकरीबन लाखों कैब चालक कंपनी से जुड़े हुए हैं ।कुछ इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में भी ओला से जुड़े 500 कैब चालक जुड़े हुए हैं ।खबर पब्लिश होने के बाद ही OLA ने सभी ड्राइवरों का फोन के माध्यम से हाल चाल लेना शुरू कर दिया और मदद के लिए भी हाथ बढ़ाने लगा।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1