एमएलसी पद के लिए बाढ़ अनुमंडल में बेहद शांतिपूर्ण हुआ मतदान--एएसपी बाढ़

अनुमण्डल के कई प्रखंडों में शत प्रतिशत मतदान हुआ

एमएलसी पद के लिए बाढ़ अनुमंडल में बेहद शांतिपूर्ण हुआ मतदान--एएसपी बाढ़
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--एमएलसी चुनाव हेतु सोमवार को हो रहे मतदान को लेकर अनुमण्डल पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी पूर्व से की थी। लिहाजा बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के साथ-साथ चलंत स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी वही बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से बाढ़ अनुमंडल के 7 प्रखंड मतदान प्रक्रिया संध्या 4:00 बजे तक समाप्त हो गया।
सोमवार को सुबह 8:00 बजे से एमएलसी पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई सुबह से ही लो मतदान करने के लिए रुक रुक कर आते दिखे और लगातार मतदान होता रहा पटना एमएलसी चुनाव के लिए त्रिकोणीय मुकाबला बताई जा रही है जिसमें एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी वाल्मीकि सिंह राजद प्रत्याशी कार्तिकेय सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी कर्ण वीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपनी अपनी ताकत झोंकने का काम किया और उनके समर्थक लगातार अपने जनप्रतिनिधियों को मतदान कराने में लगातार जुटे दिखे।
बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने 1 सप्ताह पहले से शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगातार बैठक करते हुए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सफल साबित हुई वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल में बेहद शांतिपूर्ण मतदान हुआ किसी भी इलाके से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
ज्ञात हो कि बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में 250 वोट के एवज में 246 मतदान हुए जबकि बार में 245 वोट में से 243 वोट पड़े बेलछी प्रखंड में 104 में 104 मतदान हुआ जबकि अथमलगोला में 122 में 122 मतदान करने का काम जनप्रतिनिधियों ने किया अब पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने अलग-अलग कयास लगाना शुरू कर दिया है 7 अप्रैल को मतगणना होने के बाद मत पेटी में कैद भाग्य का फैसला होने वाला है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0