मिड डे मील खाने से 38 से अधिक बच्चों कि हालत बिगड़ी, खाने में मिली मरी हुई छिपकली

घटना सदर प्रखंड स्थित डुमरी टिकुलिया टोला में स्थापित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय की है जहाँ मिड डे मील आपूर्ति करने वाली एनजीओ के द्वारा भेजा गया।

मिड डे मील खाने से 38 से अधिक बच्चों कि हालत बिगड़ी, खाने में मिली मरी हुई छिपकली

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण//छपरा-- सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय टिकुलिया टोला डुमरी में मिड मिल में बड़ी लापरवाही से 38 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ी। कै दस्त होने की शिकायत के बाद बच्चों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने के बाद सभी बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना सदर प्रखंड स्थित डुमरी टिकुलिया टोला में स्थापित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय की है जहाँ मिड डे मील आपूर्ति करने वाली एनजीओ के द्वारा भेजा गया।

मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बच्चों की हालत बिगड़ते देख स्कूल के शिक्षकों ने खाने की जांच की तो उसमे एक छिपकली मरी पड़ी थी। जिसके बाद हंगामा हो गया और लोग बच्चों को लेकर आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे और उसके बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।स्कूल की प्राचार्या सुमन कुमारी ने बताया कि स्कूल में बच्चों की स्थिति बिगड़ते ही खाने की जांच की गई तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली जिसके बाद उसे रख दिया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0