करोना काल से पूर्व बरसों से रुकती रही ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल किया जाए- राणा उदय सिंह

मुंगेर सांसद ललन सिंह की अनुशंसा पर सदस्य बने राणा उदय सिंह ने डीआरयूसीसी की बैठक में भाग लिया।

करोना काल से पूर्व बरसों से रुकती रही ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल किया जाए- राणा उदय सिंह
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--दानापुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की प्रथम बैठक मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुआ।जिसमें मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अनुशंसा पर सदस्य बने राणा उदय सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने बैठक में मांग रखी कि अथमलगोला स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व पूर्णिया कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, दुर्ग राजेंद्र नगर का ठहराव होता आ रहा था।जिसे करोना काल के बाद हटा दिया गया।
उपरोक्त ट्रेनों के सामान्य परिचालन होने के बावजूद आज तक इन सभी ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल नहीं किया गया। उन्होंने अति शीघ्र जनहित में ट्रेनों का ठहराव अथमलगोला स्टेशन पर करने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं राज्य रानी का ठहराव दिए जाने की भी बात रखी। मननपुर स्टेशन पर राजेंद्र नगर टर्मिनल हावड़ा सुपरफास्ट एवं सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जाए। उन्होंने सभी स्टेशनों पर साफ सफाई एवं जल का समुचित इंतजाम करने की मांग की।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0