बाढ़ में देशी कट्टा और 5 कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

बाढ़ में देशी कट्टा और 5 कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

बाढ़ में देशी कट्टा और 5 कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़---पंडारक थानाध्यक्ष पु०अ०नि० प्रवीण कुमार सिंह समकालीन अभियान के दौरान कल दिनांक 27.02.2022 के रात्रि में छापामारी कर रहे थे। छापामारी के दौरान ही सूचना मिली कि नवनिर्मित फोरलेन सड़क सरहन गांव के पास कुछ अपराधी सक्रिय हैं। तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है थानाध्यक्ष पंडारक द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साथ के सशस्त्र बल के साथ वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थाना से ग्राम सरहन नवनिर्मित फोरलेन सड़क सरहन गांव के पास पहुंचे फोरलेन पर गश्ती के दौरान सरहन गांव के पास नवनिर्मित फोरलेन पर एक व्यक्ति को खड़ा देखा जो पुलिस बल देखकर भागने लगा।व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा अपना नाम पता सिंटू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार उम्र 22 वर्ष पे० कामेश्वर राय सा० सरहन थाना पंडारक जिला पटना बताया उक्त पकड़े हुए अपराधी का जमातलाशी लिया गया तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं 315 बोर का पांच जिंदा कारतूस जिसके पेंदा पर 8 एम०एम०के०एफ० लिखा हुआ बरामद किया गिरफ्तार सिंटू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार एक अपराधी है तथा इसके विरुद्ध थाना में कांड दर्ज किया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0