****बिना सिम वाला मोबाइल ने खोला राज- फूला देवी को हिरासत में लिए जाने के साथ ही जैसे ही फूला देवी ने अपने मोबाइल का सिम निकाल कर तोड़ सर फेंकने या फिर छुपाने का काम किया वैसे ही पुलिस कसक फूला देवी के ऊपर और भी मजबूत हो गया जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल का डिटेल्स निकालते हुए पूरे मामले में सफलता तक पहुंचने का काम किया।****
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--थाना में बुधवार की संध्या नाथ चक गांव की प्रियंका देवी नामक महिला रोते हुए एक महिला को पकड़ कर पहुंची और महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में रोने चिल्लाने लगी।पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पहले तो पकड़ी गई बुढनपुर गांव निवासी महिला फुला देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करती नजर आई। बाद में बाढ़ थाना अध्यक्ष राज नंदन ने वरीय पुलिस को इसकी सूचना देते हुए टेक्निकल टीम का गठन करते हुए मामले की अनुसंधान शुरू कर दी।
गुरुवार की सुबह तक महिला ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।बाद में जब महिला के पास से बरामद बिना सिम कार्ड का मोबाइल की जब छानबीन होने लगी तो पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त होने लगी।फिर महिला को लेकर पुलिस नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी करने का काम किया।तभी लक्खा चक थरथरी इलाके से एक घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गई तभी पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया पकड़ी गई फूला देवी ने बताई थी बुधवार मंगलवार को ही उसने बच्चे को उठा लिया था उठाने के पहले खरीदने वाली महिला को बच्चे से रूबरू कराने का भी काम किया गया था बच्चा पसंद हो जाने के बाद उसकी कीमत से डेढ़ लाख लगाई गई और मीना देवी पति मुकेश पासवान उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्खा चक थरथरी की सरकारी शिक्षिका ने बच्चे खरीदने का काम किया।
मीना देवी का कहना है कि वह बच्चा अपने बहन को देने के लिए खरीदी थी इसके लिए बता और ₹5000 एडवांस भेज दिया गया था लेकिन जब पुलिस ने बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया तो मामला प्रकाश में आ गया फूला देवी नामक महिला पर पहले भी बच्चा चोरी कर बेचने का आरोप लग चुका है यह महिला धनामा मुबारकपुर पंचायत में घूम घूम कर लोगों का जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनवाने का काम करती थी और इसका पति झाड़-फूंक करने का काम किया करता है जिसको लेकर पुलिस को यह भी डर सताने लगा था कि कहीं अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की जान को खतरा ना हो जाए लिहाजा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए पूरे मामले पर से पर्दा उठा देने का काम किया पुलिस ने फूला देवी और मीना देवी को हिरासत में लेते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गई है वही शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने के बाद दोषी आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
Click Here To Read More