हार्डवेयर दुकान के गैरेज सह गोदाम से पुलिस ने 494 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

एक पिकअप भान जब्त,एक तस्कर भी गिरफ्तार,मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

हार्डवेयर दुकान के गैरेज सह गोदाम से पुलिस ने 494 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अनुमंडल अंतर्गत विगत कई दिनों से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामद की हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान दिनांक 27.08.23 की रात्रि में सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरौली में एक हार्डवेयर दुकान के गैरेज में एक पिकअप भान से अंग्रेजी शराब उतारे जाने की सूचना प्राप्त हुई। ततपश्चात प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नरौली स्थित उक्त शैलजा फैब्रिकेशन हार्डवेयर दुकान/गैरेज में छापामारी किया गया।तो उक्त दुकान के अंदर से एक पिकअप भान रजि नम्बर BR-01GJ-3320 एवं उक्त पिकअप भान से कुल 493.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।जिसका विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया। तथा एक व्यक्ति सैदपुर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पकड़ाए व्यक्ति एवं अन्य के विरुद्ध सालिमपुर थाना कांड संख्या 190/23 दिनांक 27.08.23 धारा 30(ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है तथा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0