जन वितरण दुकान के अनाज की कालाबाजारी को रोकने पर दो पक्षों में हुई मारपीट

ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा मामले की लीपापोती कर दिए जाने की बात कही।

जन वितरण दुकान के अनाज की कालाबाजारी को रोकने पर दो पक्षों में हुई मारपीट
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के भदौर गांव के जन वितरण दुकानदार भीम सिंह के दुकान का चावल कालाबाजारी के लिए बाजार ले जाया रहा था। तभी पंचायत के पूर्व मुखिया शिव शंकर प्रसाद सिंह उर्फ बबलू सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी। अनुमंडल पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। जांच के दौरान अधिकारी ने आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के कारण इस तरह के आरोप प्रत्यारोप की बात कही।
वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा मामले की लीपापोती कर दिए जाने की बात कही। पंडारक प्रखंड में आपूर्ति विभाग की लापरवाही से लगातार ग्राहकों की शिकायत मिलने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होने से लोगों में रोष है।वही आपूर्ति पदाधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने मामले पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0