जलजमाव से पनपे मच्छड़ों ने छीना बाढ़ की जनता का सुख चैन
जनता फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का कर रही इंतजार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--नगर परिषद के कई वार्डों में बरसात खत्म होने के बाद भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण मच्छरों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जबकि नगर परिषद और बाढ़ का स्वास्थ्य विभाग उदासीन नजर आ रहा है। बाढ़ की जनता फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का बाट जोह रही है लेकिन अभी तक किसी पदाधिकारी ने जनता की इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया है। शाम और रात को तो छोड़ दीजिए, दिन में भी मच्छरों के प्रकोप ने लोगों का चैन और नींद खराब कर रखा है। साथ ही साथ मच्छरों के काटने से होने वाले गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समस्या का निदान करने की मांग की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कार्यपालक पदाधिकारी (नगर परिषद, बाढ़) कितनी जल्दी जनता की समस्या के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम उठाते हैं।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






