पैजना ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई चांदी से बनी सामग्री मामले का खुलासा

एएसपी बाढ़ के निर्देश पर 475 ग्राम चांदी की सिल्ली के साथ दो गिरफ्तार

पैजना ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई चांदी से बनी सामग्री मामले का खुलासा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत घोसवरी थानाक्षेत्र के पेजना ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई चांदी से बनी सामग्री मामले का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वादी सुधीर कुमार चंचल ग्राम पैजना के लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम पैजना ठाकुर बारी स्थित श्री राम जानकी मंदिर से चांदी का मुकुट एवं चांदी की बनी अन्य सामग्री चोरी करने के आरोप में घोसवारी थाना कांड संख्या 145/22 दिनांक-13/09/2022 को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।जिसमें नालंदा जिले के बिंद थाना निवासी उदय तिवारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया।थांनाध्यक्ष संजीव मौआर के नेतृत्व में गठित टीम ने कांडों में वैज्ञानिक विश्लेषण एवं तकनीकी सहायता के आधार पर अभियुक्त उदय तिवारी एवं उसके निशानदेही पर सुनील ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बिन्द निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया। जिस के पास से चोरी गए चांदी की सामग्री को गला कर बनाया गया 475 ग्राम का चांदी का सिल्ली बरामद किया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0