करोड़ों रुपए की लागत से बना पंचायत सरकार भवन बना महज दिखावे की वस्तु

वीराने को असामाजिक तत्वों ने बनाया अड्डा,बीडीओ ने कहा भवन में हो रहा कामकाज

करोड़ों रुपए की लागत से बना पंचायत सरकार भवन बना महज दिखावे की वस्तु
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर से महज 3 किलोमीटर दूर शहरी पंचायत का पंचायत सरकार भवन बने हुए करीब 3 साल होने को हैं। भवन पूरा हो जाने के बावजूद भी पंचायत सरकार भवन में ना तो कर्मचारी बैठते हैं और ना ही यहां करोड़ों की लागत से बनाए गए भवन से पंचायत के लोगों को कोई लाभ हो रहा है। हां इतना जरूर है कि इस सुनसान भवन में लोग ताश जुआ और छुप कर शराब सेवन के लिए बेहतर जगह मानते हैं। भवन का रंग रोगन खराब होने के साथ-साथ पूरे भवन में लगाए गए शीशे टूटे फूटे पड़े हुए हैं। कई जगह भवन का बैरिंग भी लोगों ने नोच लिया गया है।इतने बड़े भवन में ना तो साफ सफाई की जाती है और ना ही बुनियादी सुविधा को सही तरीके से रहने दिया जाता है।
मामले पर जब बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार से बात की गई तो उन्होंने भवन में कामकाज होने की बात कही। लेकिन स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि या भवन का ताला कब खुलता है और कब कामकाज होता है यह तो सरकारी अधिकारी ही बता सकते हैं। हम लोगों को आज तक यहां से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।आज भी लोगों को कोई छोटे से काम के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। निचले स्तर के भी कर्मचारी यहां बैठने से कतराते हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0