छठ पर्व के मद्देनजर खाद्य निरीक्षक ने कई दुकान से जांच हेतु लिया सैंपल

सरसो तेल की बाबत मिल रही शिकायत पर एक दुकान को किया बंद

छठ पर्व के मद्देनजर खाद्य निरीक्षक ने कई दुकान से जांच हेतु लिया सैंपल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--प्रखंड अंतर्गत पूर्वी मलाही के भटगांव रोड में स्थित एक तेल मिल में फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा छापा मारा गया और दुकानदार को नोटिस देकर बंद करवाया गया।बुधवार को दिन भर कई दुकानों से सैंपल भी लिया गया। फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार सिंह के सरसों के तेल में काफी शिकायतें मिली थी। जिसके बाद दुकान में छापामारी की गई। फूड लाइसेंस नहीं होने के कारण उसे नोटिस देकर बंद करवाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रखंड के मसूद बीघा में स्थित कृष्णा स्वीट्स से खोवा का सैंपल लिया गया। वहीं से राजू जनरल स्टोर से गुड का सैंपल लिया गया। सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वही इस कार्यवाही के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0