चोरों ने ने बढ़ाई किसानों की परेशानी,ग्रामीण पटवन के लिए बिचोरोंछाए गए 38 पोल विद्युत तार को चोर ने काटा

किसानों का कहना है कि सही तरीके से टाल क्षेत्रों में तार की रखवाली नहीं किए जाने के चलते इस तरह की घटना अक्सर इलाके में हो रही है।

चोरों ने ने बढ़ाई किसानों की परेशानी,ग्रामीण पटवन के लिए बिचोरोंछाए गए 38 पोल विद्युत तार को चोर ने काटा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--गुरुवार की देर रात्रि दाहौर गांव के रेलवे लाइन के ट्रांसफार्मर के पास से करीब दो किलोमीटर दूर तक के 38 पोल विद्युत तार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ग्रामीण विद्युत योजना के तहत इलाके के किसानों को पटवन के लिए विद्युत मुहैया कराने के लिए यह तार बिछाई गई थी। जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। दिनभर किसान परेशान रहे।किसानों का कहना है कि सही तरीके से टाल क्षेत्रों में तार की रखवाली नहीं किए जाने के चलते इस तरह की घटना अक्सर इलाके में हो रही है। और चोरी में गए तार का आज तक कभी रिकवर नहीं हुआ है।घटना की लिखित शिकायत ग्रामीण जूनियर इंजीनियर नागमणि सिंह ने बाढ़ थाने में की है।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार खुद टाल इलाके पहुंच कर दल बल के साथ घटना का जायजा लिया और कई ठिकाने पर छापेमारी भी शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के 11 बजे एक पिकअप वैन टाल इलाके में गया था और 2:30 बजे के आसपास पुनः वापस लौटा।इस दौरान किसी को किसी प्रकार का शक नहीं हुआ। पर इलाके के किसान विद्युत तार चोरी से काफी परेशान हैं। 200 बीघा जमीन पर पटवन की समस्या उत्पन्न हो जाने के चलते किसानों के फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0