अत्यधिक भीड़ के कारण चेन पुलिंग कर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना पड़ा

एक आरक्षण टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों को हो रही है परेशानी

अत्यधिक भीड़ के कारण चेन पुलिंग कर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना पड़ा
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस लगते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। परंतु धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहले से अत्यधिक भीड़ होने के कारण दो मिनट तक लोग ट्रेन से उतरते रहे। उसके बाद गाड़ी खुल गई।चढ़ने वाले लोग प्लेटफॉर्म पर ही भाग दौड़ करते देखे गए। और कुछ लोग चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। बाद में किसी के द्वारा ट्रेन को चैन पुलिंग कर रोका गया। और यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने के बाद पुनः ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान आरपीएफ के कई जवान मूकदर्शक बने रहे।
&&&&&&&######&&&&&&#####&&&&&&
&&&&&&&######&&&&&&#####&&&&&&
एक आरक्षण टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों को परेशानी
बाढ़-- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरक्षण टिकट के लिए दो टिकट काउंटर बनाए गए हैं। लेकिन एक टिकट काउंटर हमेशा बंद रहने के चलते हर दिन टिकट कटाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते टिकट काउंटर पर हर दिन हंगामा और अफरातफरी का माहौल पैदा होता है।यात्रियों के द्वारा कई बार बंद पड़े टिकट काउंटर को खोले जाने की मांग के बावजूद आज तक टिकट काउंटर नहीं खुलने से यात्रियों में रोष है।टिकट कटाने वाले लोगों ने डीआरएम के आगमन पर इसकी लिखित शिकायत किए जाने की बात कही है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0