अपर्याप्त विधुत आपूर्ति और बारिश की बेरुखी से बाढ़ अनुमंडल में धान की खेती हो रही है प्रभावित

यदि पानी की व्यवस्था नही हुई, धान के मोरी बर्बाद हो जायेंगे तथा खेतों में पैदावार सही ढंग से नहीं हो पाएगी।-किसान

अपर्याप्त विधुत आपूर्ति और बारिश की बेरुखी से बाढ़ अनुमंडल में धान की खेती हो रही है प्रभावित
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़---अनुमंडल के टाल क्षेत्र के कई इलाकों के किसान बिजली की किल्लत झेल रहें हैं। विदित हो कि पर्याप्त वर्षा नही होने से टाल के किसानों को धान के लिए खेत तैयार करने में काफी दिक्कत हो रही है।इसलिए सभी किसान विद्युत आपूर्ति पर निर्भर हैं, लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा टाल क्षेत्र के इलाके में विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं होने से खेती प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि यदि पानी की व्यवस्था नही हुई, धान के मोरी बर्बाद हो जायेंगे तथा खेतों में पैदावार सही ढंग से नहीं हो पाएगी। जगह जगह टाल इलाके के भूमि में दरार आ चुकी है और सुखाड़ होने के लक्षण प्रतीत हो रहें हैं। किसानों का कहना है कि 100 रुपए प्रति लीटर डीजल लेकर हम खेती करेंगे तो धान उपज का लागत मूल्य काफी ऊपर चला जाएगा, जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है। कई किसानों का कहना है कि धान की रोपाई में पहले ही बहुत देर हो चुकी है और अब वर्षा नही होने तथा नियमित बिजली नहीं मिलने से, "एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा" वाली बात हो रही है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0