आवास योजना के लिए लाभुकों के चयन में मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश,जांच की मांग

धनवा मुबारकपुर पंचायत के आवास योजना में जमकर हो रही है मनमानी

आवास योजना के लिए लाभुकों के चयन में मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश,जांच की मांग

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--प्रखंड के धनवा मुबारकपुर पंचायत में आवास सहायक के द्वारा मनमाने तरीके से आवास योजनाओं के लिए लाभुकों का चयन आज समस्या बन गई है। हालात यह है कि पंचायत के कई ऐसे लाभुक हैं जिन्होंने आवास योजना के नाम पर अपने पुराने घर दिखा कर सरकार के द्वारा मिलने वाली तीनों किस्त का फायदा उठा तो लिया। जिनमें अधिकांश तक समृद्ध तबके के लोग हैं कई ऐसे भी लाभुक हैं जो आज से 10 साल पहले बनाए गए मकान को दिखाकर राशि डकारने का काम कर चुके हैं। पंचायत के कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने पूरी राशि दूसरे के मकान दिखा कर हड़प कर ली है।पंचायत के ग्रामीणों ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। मामले पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व के आवास सहायक राजेश चौधरी के बारे में कुछ शिकायत आई थी। लेकिन अब आवास सहायक बदल दिया गया है। मामले को लेकर गरीब लाभुकों में काफी आक्रोश है। गरीब लाभुकों का कहना है कि उन्हें उनका वाजिब हक मिलता ही नहीं है  पैसे की लेनदेन कर लोग टॉफी की तरह आवास योजना का पैसा बांट रहे हैं।ज्ञात हो कि पंचायत में कुल 44 लोगों के नाम से आवास योजना पास है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0