बाढ़ शहर बाजार की सड़क का अतिक्रमण से बुरा हाल,रात में दिखती चौड़ी और दिन में हो जाती है संकड़ी

सदर बाजार कचहरी बाजार और स्टेशन बाजार इलाकों में अतिक्रमण इस तरह शुरू होता है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है

बाढ़ शहर बाजार की सड़क का अतिक्रमण से बुरा हाल,रात में दिखती चौड़ी और दिन में हो जाती है संकड़ी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण का हाल यह है कि रात्रि के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक शहर का सड़क पूरी तरह से चौड़ीकरण दिखाई देती है लेकिन रात बजे सुबह से लेकर संध्या के 9:00 बजे तक शहर की सड़कें सकरी हो जाती है कारण यह कि एक तो दुकानदार अपने सामानों को फुटपाथ पर लगाने का काम करते हैं जिसके बाद ठेला और सब्जी की टोकरी उसे सड़क सिकुड़ जाता है फिर रही कसर ई-रिक्शा और ऑटो चालक पूरा कर देते हैं हालात या होता है कि सदर बाजार कचहरी बाजार और स्टेशन बाजार इलाकों में अतिक्रमण इस तरह शुरू होता है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा स्टेशन रोड इलाके में सुबह के 8:00 बजे से लेकर संध्या के 8:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है लेकिन कभी भी इस सड़क में भारी वाहन प्रवेश कर जाते हैं और लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है पर्व के मौके पर तो लोगों का स्टेशन बाजार जाना मुश्किल हो जाता है विशेष दिक्कतें उनको होती है जिन्हें समय पर ट्रेन पकड़ने की नौबत होती है शहर में कई बार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तो चलती है लेकिन सरकार का बुलडोजर वापस लौटता है और अतिक्रमण फिर से जस का तस अपना रूप अख्तियार कर लेता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0