दाखिल खारिज के लिए पैसे की लेनदेन का ऑडियो वायरल होने पर जांच का आदेश
मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जानकारी बाढ़ एसडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक को दी गई।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत सुदूर क्षेत्र के बेलछी प्रखंड का अंचल कार्यालय में हमेशा दाखिल खारिज और मोटेशन कार्य के लिए पैसे की लेनदेन के मामले आते रहे हैं।इसके पीछे कारण यह है कि अंचल कार्यालय बेलछी में होने के बावजूद भी बिचौलिए सरकारी कर्मियों के मिलीभगत से लोगों का दोहन करने के लिए कभी दुर्जन चक तो कभी लच्छू चक मे अवैध कार्यालय चलाकर लोगों का दोहन करने का काम करते हैं। सुभाष कुमार नामक बाघा टीला निवासी इस कार्यालय के मुख्य संचालक हैं। लेकिन हाल के दिनों में फतेहपुर पंचायत के मनकउड़ा गांव निवासी नीतीश कुमार नामक युवक ने राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार से हुई पैसे की लेनदेन की बात का ऑडियो वायरल कर दिया।जिसको लेकर बेलछी में बवाल मच गया है। ऑडियो में दाखिल खारिज और मोटेशन के नाम पर प्रति पेपर ₹3000 लेने की बात कर रहे हैं।जिसमें तीन कागजात के ₹12000 की मांग की गई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






