कोर्ट में पेशी के आये कैदी द्वारा जेल के भीतर चप्पल में छिपा कर मोबाइल ले जाने का प्रयास विफल

चप्पल के भीतर दो छोटे-छोटे मोबाइल कारबन में लपेट कर डाला गया था, प्राथमिकी दर्ज

कोर्ट में पेशी के आये कैदी द्वारा जेल के भीतर चप्पल में छिपा कर मोबाइल ले जाने का प्रयास विफल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--उपकारा इन दिनों कैदियों के द्वारा विभिन्न तरीकों से मोबाइल सेट जेल के भीतर ले जाने के प्रयास से परेशान है। शुक्रवार के दिन बाढ़ जेल में सजा काट रहे कैदी दुर्गा पासवान मलाही गांव निवासी पेशी के दौरान न्यायालय से बाहर निकलने के बाद चप्पल टूट जाने का हवाला देकर अपने परिजनों से चप्पल मांग कर पहन लिया। लेकिन इस दौरान सुरक्षा में तैनात एसआई अनिल कुमार को चप्पल पर शक हो गया। चप्पल का जब बेहतर तरीके से जांच किया गया तो चप्पल के भीतर दो छोटे-छोटे मोबाइल कारबन में लपेट कर डाला गया था।जिसे सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने चप्पल से बाहर निकाल कर मामले को प्रकाश में लाया।कोर्ट हाजत प्रभारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना नियमित हो रहे हैं।कभी कैदी और उसके परिजन चकुला बेलन के भीतर मोबाइल और सिम डाल देते हैं तो कभी टमाटर और फल के भीतर सिम डाल कर जेल के भीतर मोबाइल पहुंचाने का पर याद किया जाता है।मामले पर हाजत प्रभारी के बयान पर बाढ़ थाने में कैदी दुर्गा पासवान के ऊपर एक और प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। वही पुलिस ने पेशी के दौरान और भी नियम कानून सख्त किए जाने की बात कही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0