ई-रिक्शा एवं मोबाइल लूट मामले का बाढ़ पुलिस ने किया उद्भेदन,04 अभियुक्त गिरफ्तार

एक अभियुक्त पूर्व से ही जेल में है बंद,लुटे गए ई रिक्शा एवं मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद

ई-रिक्शा एवं मोबाइल लूट मामले का बाढ़ पुलिस ने किया उद्भेदन,04 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह बाढ़ ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा हरौली मछलहटा ताल रोड में ई-रिक्शा एवं मोबाइल लूट करने की दिनांक 15.12.22 को घटना घटी थी। इस संबंध में ई-रिक्शा के मालिक वादी अजीत कुमार सा०-हरौली थाना बाढ़ जिला पटना के आवेदन के आधार पर बाइक नं०=BR01-2859 के चालक एवं मालिक तथा दो अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध बाढ़ थाना कांड संख्या-816/22 दिनांक-19.12.22 धारा 392 भा०द०वि० के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल आसूचना संकलन तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन कर इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 01-शिशुपाल कुमार उर्फ शिशु सा०- दरियाचक थाना-अथमलगोला 02-जयनंदन कुमार उर्फ जय कुमार सा0 जिगरिया टोला 03-कुंदन कुमार उर्फ बौधा सा०- दरियापुर थाना-एनटीपीसी 04-संतोष कुमार सा०-हसनपुर थाना-खुसरूपुर सभी जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए अपराधकर्मियों से पूछताछ के उपरांत इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 05-जेलर यादव उर्फ सुमित सा०-छपेरातर थाना पंडारक जिला पटना की भी संलिप्तता पाई गई है।जिसे बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-648/22 दिनांक-24.12.22 धारा 395 भा०द०वि० में गिरफ्तार कर दिनांक 20.01.23 जेल भेजा गया है।पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गए ई रिक्शा एवं मोबाइल को बरामद किया गया है।तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है  जिसका सत्यापन किया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0