बाढ़ विधायक ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का किया उद्घाटन

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के तत्वावधान में किया गया।

बाढ़ विधायक ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का किया उद्घाटन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--एएनएस कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आजादी के तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, नगर परिषद उपाध्यक्ष लीला देवी एवं बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और युवाओं एवं आम जन के लिए प्रेरक था। इसके अतिरिक्त जनता की जागरूकता हेतु यहां डाक विभाग के विभिन्न स्कीमों, हस्तशिल्प कला से संबंधित भी आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन, भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू, शिक्षक अंजनी कुमार, बबीता देवी, सरिता सिन्हा, रेखा देवी, सुषमा गुप्ता, छात्रनेता केशव सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0