गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद मचा बवाल,कारण जान कर शांत हुए परिजन

सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। थानाध्यक्ष के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी।

गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद मचा बवाल,कारण जान कर शांत हुए परिजन
गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद मचा बवाल,कारण जान कर शांत हुए परिजन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- थाना की पुलिस गुरुवार की देर रात्रि एक घायल व्यक्ति को गुलाब बाग चौक के पास से उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई। बेहोशी की हालत में होने के चलते युवक का अता-पता नहीं चला।लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सुबह जब परिजनों को पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति अस्पताल में मृत पड़ा हुआ है तो परिजन देखने पहुंचे और देखते ही बवाल मच गया। मृतक की पहचान गुलाब बाग निवासी नारायण चौधरी के रूप में हुई है, जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाई गई और हत्या की बात कही जा रही है। मृतक नारायण की पत्नी ने बताया कि नारायण चौधरी बाजार समिति के पास चूड़ा मिल में काम किया करता था। देर रात बच्चे के द्वारा उसे खाना भी पहुंचाया गया था, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पूर्व में अथमलगोला के एक चूड़ा मिल में काम किया करता था। काम छोड़ने के बाद उसे धमकी भी मिल रही थी। अस्पताल में हंगामा के बाद परिजन लाश को ई रिक्शा पर लादकर गुलाब बाग चौक के पास लेकर पहुंचा और करीब 2 घंटे तक एनएच 31 को जाम कर दिया सड़क पर टायर जलाकर विरोध करना शुरू किया। पुलिस लाश को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी रही। इस दौरान 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
बाद में बाढ़ थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा गया तो युवक को रात्रि 11:30 के आसपास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह जख्मी हुआ था। जिसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और तब जाकर पुलिस के पहल पर सड़क जाम को हटाया गया।और पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया। मृतक नारायण चौधरी के भाई सत्येंद्र चौधरी पिता श्याम चौधरी के लिखित बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस ने बताया कि अभी सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।थानाध्यक्ष के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0