मोबाइल छिनतई के तीन मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, दो गिफ्तार
तीनों मोबाइल सेट के साथ कुल 9 एंड्राइड मोबाइल सेट की बरामदगी की गई है। जो विभिन्न स्थानों से छीनी व चोरी की गई है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र में विगत एक माह में कुल तीन मोबाइल छिनतई की घटना कारित हुई थी। जिसके उद्भेदन हेतु पुअनि सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पारंपरिक एवं तकनीकी रूप से प्रयास किया जा रहा था। जिस क्रम में दिनांक 15.03.23 को ग्राम शाहपुर बाजार गोपालगंज जिला पटना से दो व्यक्ति सन्नी कुमार और अभय कुमार को R15 मोटरसाइकिल की चोरी एवं छिनतई के कुल 09 एंड्रॉइड मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिससे गोपालगंज थाना के तीनों मोबाइल छिनतई के कांडो का सफल उद्भेदन हुआ है।तथा गोपालगंज थाना के छिनतई के तीनों मोबाइल सेट के साथ कुल 9 एंड्राइड मोबाइल सेट की बरामदगी की गई है। जो विभिन्न स्थानों से छीनी व चोरी की गई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






