मद्यनिषेध विभाग द्वारा दियारा इलाके में ड्रोन रेड,5 अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त

मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार की जा रही करवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप

मद्यनिषेध विभाग द्वारा दियारा इलाके में ड्रोन रेड,5 अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त
मद्यनिषेध विभाग द्वारा दियारा इलाके में ड्रोन रेड,5 अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--बिहार प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने के कारण प्रशासन की बढ़ी सख्ती को देखते हुए अवैध शराब तस्कर प्रशासन की पहुंच से दूर सुनसान और दुर्गम इलाके को अपना ठिकाना बना कर अपने धंधे को जमाने का प्रयास करने में लगे रहते हैं।लेकिन प्रशासन की टीम भी उन्हें खदेड़ने से बाज नही आती दिख रही है।
इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर नकेल कसने हेतु बड़ी संख्या में बल के साथ अथमलगोला के रामनगर दियारा इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी में करीब 13500 के जी जावा महुआ तथा 5 शराब भठ्ठियों को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही 700 लीटर चुलाई शराब , 40 प्लास्टिक ड्रम, तथा 10 लोहे के ड्रम को भी नष्ट भ्रष्ट कर दिया गया। मद्यनिषेध अधिकारी के पहुँचने की खबर मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0