बालू घाट पर गहरे पानी में डूबने से एक किशोरी की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम

ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू की खुदाई के कारण नदी में ज्यादा गड्ढा हो गया है।

बालू घाट पर गहरे पानी में डूबने से एक किशोरी की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--सोमवार के शाम जिले के चानन थाना क्षेत्र के धर्मपुर महादलित टोला गांव निवासी महेश मांझी के 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत किऊल नदी के धर्मपुर बालू घाट में गहरी पानी में डूबने से हो गई।घटना की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण ने दौड़ कर युवती को पानी से बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई मन्नू कुमार ने बताया कि मेरी बहन उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर वर्ग सात मे पढ़ती थी। स्कूल से आने के बाद शौच करने के लिए किउल नदी के धर्मपुर बालू नदी घाट में गई थी।उसके साथ सानू कुमारी, टुनटुन कुमार तथा दुखनी कुमारी सभी एक साथ नदी में गए थे। तीनों जब पानी में डूब रहे थे,तभी मृतक लक्ष्मी कुमारी सबसे बड़ी होने के कारण पानी कूद कर तीनों को जान बचा लिया।लेकिन तीनों को बचाने में उसकी सांस फूल गई और पानी में डूब गयी।जिससे उनकी मौत हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू की खुदाई के कारण नदी में ज्यादा गड्ढा हो गया है। जिससे गहरे पानी में अक्सर ग्रामीण शौच के लिए जाते हैं।और इस तरह की घटना हो जाती है।लक्ष्मी ने तीनों की जान बचाकर अपने को बचा नहीं पाई। घटना की सूचना पाकर चानन पुलिस एसआई नरेश कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0