भव्य आदर्श ग्राम करजान सूर्यपुरा द्वार निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

समस्त ग्रमीणों के सहयोग से लाखों रुपये की लागत से इस भव्य द्वार का होगा निर्माण

भव्य आदर्श ग्राम करजान सूर्यपुरा द्वार निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज करजान में पश्चिम दिशा से प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क पर आदर्श ग्राम करजान सूर्यपुरा द्वार के नाम से प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु भूमि-पूजन किया गया।इससे पूर्व गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गांव भ्रमण कर सभी देव स्थलों में पूजा अर्चना की। प्रवेश द्वार का निर्माण स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार के द्वारा सपत्नीक सम्पन्न किया गया।मौके पर मौजूद चर्चित समाजसेवी अनंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी।जिसे सभी के सहयोग से लाखों रुपए की लागत से भव्य आकार देने का प्रयास शुक्रवार को भूमिपूजन सह शिलान्यास के रूप में शुरू किया गया है।इस अवसर पर राम चन्द्र प्रसाद सिंह,नवीन कुमार सिंह,वकील सिंह, सुनील कुमार सिंह, श्लोक सिंह, राम सुभग सिंह, राम स्वार्थ सिंह, टूटू सिंह, उदय शंकर पांडे,उपेंद्र प्रसाद पांडे, मेघनाथ सिंह, शंभू महतो, उपेंद्र महतो,शंकर सिंह,मोहन सिंह, रामायण सिंह,सीताराम सिंह,विजेंद्र प्रसाद सिंह,योगी सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में करजान सूर्यपुरा के उत्साही युवा, महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0