ग्रामीणों ने लिंक रोड और पुलिया निर्माण के लिए फोरलेन कंपनी का काम रोका

निर्माण कंपनी के लोगों ने योजना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया। लेकिन कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया गया।

ग्रामीणों ने लिंक रोड और पुलिया निर्माण के लिए फोरलेन कंपनी का काम रोका

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत अकबरपुर और सिकंदरा गांव के बीचो बीच बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।लेकिन ग्रामीणों के द्वारा कई बार लिखित आवेदन और शिकायत किए जाने के बावजूद भी निर्माण कंपनी के द्वारा अकबरपुर गांव के पास ना तो लिंक रोड का निर्माण कराया जा रहा है और नहीं फोर लाइन के निर्माण के दौरान पानी के बहाव के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में करीब 100 बीघा से ज्यादा फसल जलमग्न हो जाएंगे और उसमें खेती नहीं की जाएगी निर्माण कंपनी ने पहले तो सब कुछ बनाए जाने की बात कही। बाद में मनमाने तरीके से काम शुरू कर दिया।जिसको लेकर सड़क जाम करते हुए काम को रोका गया है।जब तक लिंक रोड का निर्माण नहीं होगा तब तक काम रोका जाएगा। इलाके के लोगों का कहना है कि बाढ़ प्रखंड और बेलछी प्रखंड को जोड़ने वाला सबसे छोटा मार्ग यही है साथ ही यह मार्ग अनुमंडल मुख्यालय को भी जोड़ता है। लोगों को फोरलेन पर चढ़ने के लिए कई किलोमीटर दूर घुमावदार रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा लिंक रोड बन जाने से लोगों को सहूलियत होती। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद निर्माण कंपनी के लोगों ने योजना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया। लेकिन कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0