मोकामा विधानसभा उपचुनाव-जानिए कितने मतदाता कब, किन्हें,किस तरह सौंप सकते है मोकामा की बागडोर

अनुमण्डल कार्यालय में तीसरे दिन भी नही भरा गया पर्चा,सिर्फ 2 एनआर कटाए गए हैं।

मोकामा विधानसभा उपचुनाव-जानिए कितने मतदाता कब, किन्हें,किस तरह सौंप सकते है मोकामा की बागडोर
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--मोकामा विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा ने मोकामा के ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे। महागठबंधन की ओर से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को पहले ही उम्मीदवार बनाया जा चुका है। अभी तक मोकामा विधानसभा से मुख्य रूप से 3 प्रत्याशी मैदान में उतरकर वोटरों को अपने अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं -महागठबंधन समर्थित नीलम देवी,भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी तथा प्रियदर्शी पियूष। माना जा रहा है कि मोकामा विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता अतिपिछड़ा वर्ग के हैं। अतः यह भी मानना उचित होगा कि जिस तरफ अतिपिछड़ा का बहुमत वोट मिलेगा, मोकामा विधानसभा की बागडोर उन्हीं की हाथों में होगी। मोकामा विधानसभा में कुल वोटों की संख्या 2 लाख 79 हजार 844 है, जिसमें अतिपिछड़ा धानुक की संख्या 78,000 तथा अन्य पिछड़ा और अतिपिछड़ा मिलाकर 40,000 मतदाता है। इस प्रकार कुल अतिपिछड़ा, पिछड़ा समाज से  मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार है, जो कि हर चुनाव में जीत दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस बार चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि मोकामा विधानसभा की सीट वहां की जनता किसके पाले में डालती हैं। वहीं नामांकन की तिथि घोषित होने के बाद बाढ़ के अनुमंडल कार्यालय में तीसरे दिन भी नामांकन पर्चा नही भरा गया। जबकि अभी तक मोकामा विधानसभा उपचुनाव हेतु सिर्फ 2 एनआर कटाए गए हैं। विदित हो कि चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नामांकन की तिथि 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
1