तीन चोरों द्वारा किराना दुकान में की जा रही थी चोरी,एक रंगे हाथ पकड़ा गया

पकड़े गए चोर ने अपराध स्वीकार करने के साथ-साथ सामान कहां रखा यह भी बताया है।

तीन चोरों द्वारा किराना दुकान में की जा रही थी चोरी,एक रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा से सटे एक किराना दुकान में बीती देर रात्रि तीन चोरों के द्वारा गोदाम का करकट हटाकर रिफाइंड तेल और कीमती सामान की चोरी करने के दौरान दुकानदार को भनक लग गई। दुकानदार ने अपने दोस्त को बुलाकर चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू करने के साथ-साथ चोरी की सूचना 112 पुलिस वाहन को भी दी। पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए मौके वारदात पर पहुंची। वही चोरी करते सोनू कुमार विकासनगर नामक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया।वही दो चोर सूरज कुमार और धीरज कुमार भागने में सफल रहे। दुकानदारों ने चोर को पकड़ कर 112 पुलिस के हवाले करते हुए अनुसंधान के लिए सौंप दिया है। बाढ़ पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं धीरज और सूरज की खोजबीन करने में पुलिस जुट गई है। पकड़े गए चोर ने अपराध स्वीकार करने के साथ-साथ हैं सामान कहां रखा यह भी बताया है। दुकानदार रियाज आलम ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि अब तक चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0