सीमेंट ढोने वाले ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, ट्रक रुकवाने में पुलिसकर्मी घायल।

Foreign liquor recovered from a truck carrying cement। policemen injured in stopping the truck

सीमेंट ढोने वाले ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, ट्रक रुकवाने में पुलिसकर्मी घायल।
सीमेंट ढोने वाले ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, ट्रक रुकवाने में पुलिसकर्मी घायल।
बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।इसके बाबजूद भी लाल पानी के शौकीनों के शौक को मुहमांगी कीमत पर पूरा करने के उद्देश्य से शराब माफिया हर तरह का प्रयास करने की जुगत में लगे रहते हैं।हालांकि पुलिस की सजगता उनके गलत मंसूबों पर पानी फेर ही देती है।इसका ताजा उदाहरण बाढ़ में देखने को मिला।जहां पुलिसकर्मियों ने जान पर खेल कर सीमेंट लदे ट्रक की आड़ में ले जाये जा रहे विदेशी शराब को जप्त करने का काम किया है।
इस मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए बाढ़ के ए एसपी अमरीश राहुल ने बाढ़ थाना में बताया कि बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली की मुंगेर इलाके से अंग्रेजी शराब से लदी ट्रक बाढ़ के रास्ते पटना जा रही है ट्रक पर सीमेंट लगे होने जैसा महसूस हो रहा है लेकिन उसके भीतर शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखा गया है बाढ़ थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी और आनन-फानन में पुलिस टीम गठित करते हुए ट्रक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया देर रात्रि जब ट्रक बाढ़ में प्रवेश किया तो पुलिस ने उसे हाथ देखकर रोकने का काम एसबीआर कॉलेज चौक के पास किया लेकिन ट्रक ड्राइवर पुलिस को देख कर वाहन को और तेज कर दिया और पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पुलिस की वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि वाहन पर बैठे पुलिस वाले को हल्की फुलकी चोट लगी है लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ गंभीर रूप से कोई जख्मी हुआ है पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन से फिर से ट्रक का पीछा किया तो ट्रक वालों ने वाहन को स्टेशन रोड जाने वाली इलाके में घुस गया और तेज गति से भागने लगा लेकिन पुलिस की गाड़ी के द्वारा पीछा किए जाने के बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दी गई और ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ऊपर से सीमेंट की बोरी से शराब का कार्टून ढका हुआ था पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी तलाशी लेना शुरू कर दिया जिस पर 4331 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने जप्त करने में सफलता हासिल कर ली।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि ट्रक पर 491 कार्टून शराब लगी हुई थी इस दौरान शराब की बाढ़ में सबसे बड़ी खेप पकड़े जाने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार का पीठ थपथपाते हुए अभियान में लगे थानाध्यक्ष सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन विनय कुमार पुलिस बल के जवान अमित कुमार मोहम्मद हकीम अनुज पंडित और रणधीर कुमार वर्मा को विभागीय प्रशस्ति पत्र दिए जाने के साथ-साथ सम्मानित किए जाने की बात कही गई है/ पुलिस ट्रक संख्या बीआर 01 जी एच 68 57 के मालिक का पता लगाने के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश कंपनी के द्वारा निर्मित शराब की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि इस शराब के गोरखधंधे में जुड़े लोगों को यथाशीघ्र खोज निकाला जाएगा और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
1
wow
0