अगलगी की घटना से एक गरीब का उजड़ गया आशियाना, प्रशासन को दी गई जानकारी

प्रखंड प्रमुख अथमलगोला प्रतिनिधि राज किशोर सिंह ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

अगलगी की घटना से एक गरीब का उजड़ गया आशियाना, प्रशासन को दी गई जानकारी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर गांव (वार्ड नंबर 08) में गुरुवार की संध्या हुई एक अगलगी की घटना में एक फूस का मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया।देखते ही देखते आग की लपटें घर में फैल गई।जिससे घर में रखा नगदी,कपड़ा एवं अनाज सहित सारा समान जलकर खाक हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहद गरीब परिवार से आनेवाली पीड़ीता सविता देवी जो अपने एक बेटे और बेटी के साथ फूस के मकान में पीछले कई सालों से रहकर जीविका के लिए एक गुमटी खोलकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रही थी। अचानक गुरूवार की संध्या उसके घर के लिए काला गुरूवार साबित हुआ और से देखते ही देखते उसके घर में आग की लपटें उठनें लगी।

आशंका है कि किसी ने सिगरेट जलाने के बाद वहीं पर फेंक दिया था ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीडीता का फूस का मकान व रखा समान पूरी तरह से जल कर राख हो गया था।इस घटना की जानकारी अंचलाधिकारी अथमलगोला भास्कर कुमार मंडल को दे दी गई है।,इस संबंध में प्रखंड प्रमुख अथमलगोला प्रतिनिधि राज किशोर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए आपदा सहायता के तहत तत्काल 9500₹ की सहायता राशि पीड़ीता को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ साथ इंदिरा आवास के तहत मकान की अनुशंसा का आश्वासन दिया है।,इस संबंध में पीडिता सविता देवी ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगायी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0