किंजर पुलिस ने गुम हुए 15 मोबाइल फोन को बरामद कर लोगो को किया सुपुर्द

किंजर थाना के नया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में मोबाइल खो जाने के बाद भी एक उम्मीद जगी है।

किंजर पुलिस ने गुम हुए 15 मोबाइल फोन को बरामद कर लोगो को किया सुपुर्द
किंजर पुलिस ने गुम हुए 15 मोबाइल फोन को बरामद कर लोगो को किया सुपुर्द

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--अक्सर यह देखा जाता है कि खोया हुआ मोबाइल वापस नहीं मिलता।थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी लोग मिलने की आस छोड़ देते हैं। लेकिन किंजर थाने की पुलिस ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है। पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल के मामले में गुमशुदगी की दर्ज सनहा के आधार पर 15 मोबाइल को बरामद कर लोगों को सुपुर्द किया है। अक्सर लोग मोबाइल खो जाने के बाद पुलिस के पास जाने से कतराते हैं या मोबाइल खो जाने के बाद संतुष्टि जताकर नया मोबाइल फोन खरीद लेते हैं। लेकिन किंजर थाना के नया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में मोबाइल खो जाने के बाद भी एक उम्मीद जगी है। पुलिस ने सभी 15 मोबाइलों को बरामद कर सनहा दर्ज कराने वालों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से लोगों में एक आस जगी है कि अब मोबाइल खो जाने के बाद उन्हें पुलिस ढूंढ कर वापस लौटा रही है। एसपी मोहम्मद कासिम ने  बताया कि किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिसंबर माह में दर्जनों मामला किंजर थाने की सनहा के आधार पर दर्ज किया था। जहां किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से 15 मोबाइल को जप्त किया है। वहीं जिन लोगों का मोबाइल खो गया था जो थाने में आकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए थे उनका मोबाइल वापस भी कर दिया गया। एसपी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी थाने की पुलिस को सनहा के आधार पर भी कार्रवाई करने का निर्देशित किया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों को पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बना रहे और लोगों को पुलिस पर भरोसा रहे कि खोया हुआ मोबाइल भी उसे वापस मिल सकता है। उन्होंने लोगों से अपील किया और कहा कि मोबाइल खो जाने पर पुलिस को सूचना दें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि पुलिस मोबाइल ढूंढ कर उन्हें वापस लौट आए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0