सराहनीय-बिहार पुलिस-नेपाल पुलिस के परस्पर सहयोग से एक बेघर को मिला अपना घर

बेलछी थानाध्यक्ष की त्वरित करवाई एवं तकनीकी सेल में कार्यरत मुकेश कश्यप के सहयोग से भटके को मिली राह

सराहनीय-बिहार पुलिस-नेपाल पुलिस के परस्पर सहयोग से एक बेघर को मिला अपना घर
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--रामू नाम का मानसिक रूप से कमजोर यह लड़का नेपाल से भटक कर बाढ़ अनुमंडल के बेलछी  थाना क्षेत्र के एक गांव में आ गया था। दिनांक 15/3/23 को गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचित किया गया की एक आदमी गांव में कहीं से आ गया है जो चोर लग रहा है।

थानाध्यक्ष बेलछी अमरदीप कुमार द्वारा तुरंत ही डायल 112 की गाड़ी भेजकर उसे थाना पर मंगवाया गया।लड़के द्वारा अपना नाम रामू पिता का नाम भीम बहादुर गांव रांगसी जिला रुकूम नेपाल बताया।बात करके लगा की वह मानसिक रूप से कमजोर है।थानाध्यक्ष बेलछी द्वारा टेक्निकल सेल,बाढ़ में कार्यरत मुकेश कश्यप से संपर्क किया गया।पूर्व में भी अनेकों ऐसे मामले को मुकेश कश्यप के द्वारा सुलझाए जा चुके है।जो घर से बिछड़े लोगो को अपनी से मिलाने का काम किया है। टेक्निकल सेल के मुकेश कश्यप नेपाल पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से लगातार संपर्क  में थे।उक्त लड़के के परिवार तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी।अंततः ये पता चला कि इस लड़के के पिता का देहांत हो चुका है तथा एक भाई कहीं नौकरी करता है, इसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण वे भारत आकर इसे ले जाने में असमर्थ हो रहे थे।कल इस लड़के को नेपाल बॉर्डर के रहने वाले अपने थाना के एक कर्मी पारस राम के साथ ट्रेन से नेपाल भेजा गया। जिसे आज प्रहरी चौकी नेपाल में जाकर नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.जहां से उसे अपने घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है किसी बिछड़े को उसके देश उसके घर भेजकर जो सुकून मिला उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।बिहार पुलिस-नेपाल पुलिस के एक दूसरे के परस्पर सहयोग से एक बेघर को अपना घर मिल गया।ये भारत -नेपाल के बीच संबंध को एक मजबूती का एक सकारात्मक पहल कहा जा सकता है।

टेक्निकल सेल,बाढ़ के मुकेश कश्यप के द्वारा कुछ महीने पहले भी एक नेपाली लड़का जो घर से भटक गया था इनके सराहनीय सहयोग से नेपाल में उस लड़के को घर परिवार से मिलाने के काम किया गया था।इनका बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है।जो बिहार पुलिस की एक अच्छे संदेश और छवि को प्रदर्शित करता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0