मोकामा पुलिस द्वारा एएसपी बाढ़ के निर्देशन में विशो हत्याकांड का हुआ खुलासा

ससुर की हरकतों से नाराज दामाद ने ही गला काट कर कर दी हत्या

मोकामा पुलिस द्वारा एएसपी बाढ़ के निर्देशन में विशो हत्याकांड का हुआ खुलासा
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल के मोकामा थाना अंतर्गत मोर चौक वार्ड नंबर 12 में 28 अप्रैल को अपने बथान पर सोए विशो भगत की हत्या धारदार हथियार से चेहरा सिर और गला को काटकर कर दिया गया था। घटना के संदर्भ में मृतक के बेटे संजय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मोकामा थाना कांड संख्या 116/22 दिनांक 29.04.2022 धारा 302/34 भा०द०वि० के अंतर्गत कुल 3 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक के दामाद विजय चौरसिया पिता डोमन बरैय सा० अटनामा वार्ड नंबर 8 थाना बाढ़ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इनकी पत्नी सोनी देवी ने दूसरी शादी कर ली थी।जिसमें उसके पिता विशो भगत भी उसका साथ दिए थे और इनसे इनका जमीन और भैंस बेचवाकर पैसा भी लिए थे तथा इनके ससुराल मोर आने पर इन से मारपीट व बेइज्जत करते थे।
 
इनकी 5 वर्ष की पुत्री राजनंदनी को भी अपने पास रख लिए थे। जिस कारण यह सबक सिखाने के लिए दिनांक 28 अप्रैल की रात्रि में अपने बथान पर अपने ससुर विशो भगत को अकेले सोए हुए अवस्था में राजमिस्त्री का काम करने वाले लोहे की करणी से सिर मुँह एवं गला पर मारकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिए। हत्या के पश्चात ये पटना में जाकर अपना राजमिस्त्री  का काम कर रहे थे। आज दिनांक 03.05.2022 को बाढ़ स्टेशन से अपने घर जा रहे थे। तभी पकड़े गए एवं उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की करनी भी बरामद कर लिया गया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1